बारां : इतनी बड़ी लापरवाही! सरकारी अस्पताल ने बताई गर्भस्थ शिशु की धड़कन बंद और निजी अस्पताल ने दिया जन्म

By: Ankur Thu, 23 Sept 2021 11:35:27

बारां : इतनी बड़ी लापरवाही! सरकारी अस्पताल ने बताई गर्भस्थ शिशु की धड़कन बंद और निजी अस्पताल ने दिया जन्म

जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां बड़ी लापरवाही हुई। यहां सोनोग्राफी सेंटर में एक गर्भवती के गर्भस्थ शिशु की धड़कन बंद बताई गई जबकि निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा को सामान्य बताते हुए प्रसव कराया गया जिसके बाद मां व नवजात सुरक्षित हैं। अब इस मामले में पीड़ित परिवार ने प्रशासन व पीएमओ से कार्रवाई की मांग की है। पीएमओ रामबुदेश मीणा ने कहा कि मामले को लेकर गंभीरता से जांच करवाई जाएगी। लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी। सभी स्टाफ को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। ड्यूटी चार्ट के हिसाब डॉ. मनोज सिंगोरिया की ड्यूटी थी, उनसे भी जानकारी ली जाएगी।

दरअसल, अटरू स्थित गायत्री नगर निवासी अरविंद ने बताया कि गर्भवती पत्नी ममताबाई को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शनिवार को बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसे मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया था। भर्ती रहने के दौरान महिला को दो दिन तक ब्लड भी चढ़ाया गया। सोमवार को उसकी जिला अस्पताल में सोनोग्राफी करवाई गई। इसकी रिपोर्ट देने के दाैरान डॉक्टर व स्टाफ ने गर्भ में ही शिशु की मृत्यु होने की बात बताई। यह सुनकर परिजन मायूस हाे गए। अस्पताल स्टाफ की ओर से ऑपरेशन के लिए कोटा या किसी अन्य अस्पताल ले जाने की बात कही। वहां मौजूद स्टाफ ने परिजनों को रेफर कार्ड तक नहीं दिया और सिर्फ एक कागज पर साइन करवा लिए।

परिजन आनन-फानन में प्रसूता को लेकर प्रिया अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी सोनोग्राफी करवाई। सोनोग्राफी में गर्भस्थ शिशु के मूवमेंट करना व जीवित होना बताया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली। सोमवार काे इसी हॉस्पिटल में महिला का सिजेरियन करवाया। इस दौरान प्रसूता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। महिला के सुरक्षित प्रसव के बाद परिवार ने राहत की सांस ली। बच्चे का इलाज चल रहा है। अरविंद ने बताया कि मामले में जिला अस्पताल पीएमओ से जांच व कार्रवाई की मांग की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# Anupamaa: 'ससुर जी' के साथ 'बहू किंजल' ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'भाई तेरे बेटे की बहू है, कुछ तो शर्म करो'

# IPL-14 : पंत ने इन्हें दिया श्रेय, विलियमसन ने बताया कहां हुई चूक, सनी ने संजू को दी सलाह

# अगर मैं नहीं जीती तो कोई और बन जाएगा बंगाल का CM: ममता बनर्जी

# देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 31,923 नए मरीज, 282 लोगों की हुई मौत

# MP News: गुना में डेंगू का कहर जारी, एक ही दिन में मिले 6 मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com